प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शहर के कामाबिगहा मोड़ के समीप एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और हाइवे के सिक्स लेन डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गया. इस दौरान दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त होने से बच गये. गनीमत रही कि चालक और सह चालक की जान बच गयी. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग घर मे सोये थे. इसी दौरान जोर की आवाज सुनायी दी तो आंख खुली. जब दरवाजा खोलकर बाहर देखा तो ट्रक पलटा हुआ था. हालांकि घर को कोई नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि चालक कोयला अनलोड कर ट्रक लेकर औरंगाबाद से डोभी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान झपक आ गयी और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद चालक और सह चालक दोनों ट्रक छोड़कर फरार हो गये. इधर, घटना के बाद लोग मौके पर जुटे . इसके बाद ट्रक को चार्ट से निकालने का प्रयास शुरू किया गया. वैसे घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

