औरंगाबाद/मदनपुर. मदनपुर प्रखंड के बदल बिगहा गांव में घर में बरसात का पानी घुसने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच मारपीट की हुई घटना. इस घटना में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों में उक्त गांव निवासी सोनिया देवी, रविंद्र यादव, संजय यादव व मासूम सत्यम कुमार शामिल है. बुधवार की दोपहर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी महिला सोनिया देवी ने बताया कि कुछ महीने पूर्व गांव में ही मकान निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. उसके द्वारा अपने छोड़े गये जमीन पर छज्जा निकाला जा रहा था, लेकिन पड़ोसियों ने छज्जा निकालने से मना कर दिया. उस समय भी दोनों के बीच मारपीट की घटना घटी थी. हालांकि, समझौते के बाद सोनिया देवी के घर का छज्जा नहीं निकला. मंगलवार की शाम जब अचानक तेज बारिश हुई तो पड़ोसी के घर का पानी सोनिया के घर में घुस गया और जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सोनिया के परिजनों को घर से बाहर आने-जाने में परेशानी होने लगी. जब सोनिया ने पड़ोसी को पानी निकालने का रास्ता बनाने को कहा तो पड़ोसी से बहसबाजी शुरू हो गई. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. इसी दौरान आवेश में पड़ोसियों ने सोनिया के साथ मारपीट की, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह मौके पर ही मूर्छित हो गयी. जब परिजनों ने उसे मूर्छित देखा तो उसे बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन पड़ोसियों ने उन लोगों पर भी हमला कर दिया. इस घटना में सोनिया सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. किसी तरह ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को अलग किया. पता चला कि दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग जख्मी हुए हैं और उनका इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया है. घटना के बाद परिजनों ने सोनिया व उसके साथ जख्मी हुए अन्य लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट मामले में कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

