मदनपुर.
मदनपुर सरस्वती मुहल्ला स्थित सूर्य मंदिर में मंगलवार की रात दो प्रेमी युगलों ने अंतरजातीय विवाह रचाया. दोनों प्रेमी युगल की अनोखी शादी हुई. यहां महज पांच मिनट में प्रेमी युगल ने मंदिर में एक-दूसरे को माला पहनाकर वैवाहिक बंधन में बंधने का फैसला कर लिया. न फेरे हुए, न कोई भव्य आयोजन, केवल सच्चे प्रेम, आपसी सहमति और भगवान को साक्षी मानकर ये विवाह हुआ. अब ये विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक माली में सेंटरिंग का काम करने गया था. काम करते हुए युवक-युवती एक-दूसरे को दिल दे बैठे. युवक का नाम कृष्ण कुमार है. युवक थाना क्षेत्र के मंजरेठी गांव का रहने वाला है. नवीनगर प्रखंड के माली की रहने वाली लालती कुमारी से करीब एक साल से प्रेम परवान चढ़ा. जब परिवार ने शादी से इनकार किया, तो कृष्ण ने साहसिक कदम उठाते हुए मदनपुर सरस्वती मुहल्ला आकर दोनों ने शादी रचा ली. हालांकि इस दौरान लड़की के परिजन मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

