पंचायत समिति प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पहुंचाया अस्पताल गोह.
गोह थाना क्षेत्र के देवहरा पुल पर शनिवार की रात लगभग दो बजे एक सड़क हादसा हो गया. जब एक बाइक और पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद एक व्यक्ति पुल से नीचे नदी में जा गिरा, जबकि दूसरा व्यक्ति सड़क पर तड़पता रहा. इसी बीच एक बारात से लौट रहे पंचायत समिति प्रतिनिधि झोंकी यादव घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्होंने सड़क पर एक युवक को तड़पते देखा, जिसका एक ही पैर दो जगहों से टूट चुका था. वहीं, दूसरा युवक पुल से नीचे नदी में गिरा पड़ा था. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए गोह थाना प्रभारी को फोन किया. थाना प्रभारी ने तुरंत रिस्पांस देते हुए गश्ती दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को गोह अस्पताल भिजवाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों की पहचान गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के नोनी गांव निवासी रविंद्र पंडित एवं जहानाबाद जिले के बोक्नेरी गांव निवासी कर्मेंद्र पंडित के रूप में की गई है. दोनों आपस में साला-बहनोई हैं और एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इधर, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि देवहरा पुल पर स्पीड ब्रेकर और पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

