25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की तीन बाइकों के साथ नाबालिग सहित दो धराये

अप्रैल माह में 11 बाइक और मई माह में छह बाइक मदनपुर और शिवगंज से चोरी हुई है. इसे लेकर औरंगाबाद एसपी अंबरीष राहुल के निर्देशन में उनके नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया

मदनपुर. मदनपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दर्जी बिगहा पेट्रोल पंप के पास से चोरी की तीन बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान साझा की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर कुंदन कुमार गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के कोनार नगर निवासी तिलेश्वर रिकियासन का पुत्र है, जबकि फरार चोर बसंत रिकियासन उसी गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में 11 बाइक और मई माह में छह बाइक मदनपुर और शिवगंज से चोरी हुई है. इसे लेकर औरंगाबाद एसपी अंबरीष राहुल के निर्देशन में उनके नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी कर बाइक चोरी का खुलासा किया गया है. उन्होंने बताया कि 11 मई को घटराईन बाइक चोरी होने के मामले को लेकर लालेश कुमार द्वारा बाइक चोरी की प्राथमिकी मदनपुर थाने में दर्ज कराई गई थी. चोरी का मामला दर्ज कर अलग-अलग जगह पर टीम द्वारा छापेमारी की गई. इसी क्रम में दर्जी बिगहा पेट्रोल पंप के समीप दो युवक पुलिस को देख बाइक से भागने लगे जिसे पुलिस वालों द्वारा दबोच लिया गया. उनकी निशानदेही पर ही तीन बाइक को जप्त किया गया है. एक बाइक की चोरी की प्राथमिकी नगर थाना औरंगाबद में दर्ज है.

शादी विवाह में बाइक चोरी की घटना को देते थे अंजाम

उन्होंने बताया कि शादी विवाह में उक्त लोग बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. छह मई को मदनपुर के घटराईन में बारात में आये ललेश कुमार की बाइक उक्त लोगों ने चोरी कर ली थी. बताया कि फरार आरोपित बसंत रिकियासन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में उनके अलावे मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई पप्पू पासवान, रोहित कुमार, सुरेंद्र कुमार, एएसआइ श्रीकांत पांडेय, विनोद कुमार सिंह, अजय पासवान व अन्य पुलिस के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel