औरंगाबाद शहर. एसपी अंबरीश राहुल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास से एक कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों में नगर थाना क्षेत्र के रामाबांध बिगहा निवासी अनुज कुमार और रौशन कुमार शामिल हैं. औरंगाबाद पुलिस द्वारा जारी प्रेस बयान के अनुसार ओवरब्रिज के पास रामाबांध बस स्टैंड की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को वाहन जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में अनुज कुमार के पास से एक कट्टा बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया और अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि हलुवाई के पास 22 हजार रुपया बकाया था, जिसे वापस लेने के लिए कट्टा लेकर हलुवाई को धमकाने जा रहा था. पुलिस ने बताया कि युवकों के पास से एक कट्टा, एक बाइक व दो मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है