हसपुरा.
हसपुरा बस स्टैंड के समीप सीपीआइ कार्यालय में रविवार को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी व केरला के विधायक वाझूर सोमन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता रामलखन सिंह ने की. अंचल मंत्री अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने पार्टी का एजेंडा को पेश किया. पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी व केरला के विधायक वाझूर सोमन का निधन पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूर्व जिला मंत्री जगनारायण सिंह विकल, पूर्व प्रमुख नागेश्वर यादव, विजय कुमार, सत्येंद्र कुमार, अरूण कुमार रंजन ने कहा कि एस सुधाकर रेड्डी व केरला के विधायक वाझूर सोमन पार्टी के सिर्फ एक समर्पित नेता नहीं, बल्कि विचार थे. उन्होंने वामपंथ को मजबूत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़. उनका निधन पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है. अवध किशोर सिंह, राजकुमार सिंह, रामदेव राजवंशी, मनोज कुमार यादव, अर्जुन यादव, कामेश्वर सिंह, बालेश्वर राजवंशी, विजय राजवंशी, श्रीकिसुन प्रसाद आदि ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया. इसके बाद एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली की तैयारी व पटना पहुंचने के लिए रणनीति तैयार की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

