23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किन्नर समाज ने श्री हनुमान मंदिर में दान किया घंटा

इनके द्वारा 5.5 किलोग्राम का पीतल का घंटा श्री हनुमान मंदिर में दान दिया गया है

दाउदनगर. बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर में किन्नर समाज द्वारा घंटा दान किया गया. हनुमान मंदिर के पुजारी पं देव शरण मिश्र द्वारा विधिवत पूजा -अर्चना करायी गयी. लता नायक मुख्य जजमान रही. शहीद प्रमोद सिंह चौक से गाजे-बाजे के साथ ये लोग हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना करते हुए घंटा दान किया. पिंकी नायक ने कहा कि हम लोग भगवान श्री राम के भक्त हैं. श्री हनुमान मंदिर में घंटा दान करने आये हैं. किन्नर समाज की जाति-पाति नहीं होती. हर धर्म के लोगों के शादी-विवाह या बच्चा के जन्म होने पर खुशी में शामिल होते हैं. खुशी में शामिल होकर आशीर्वाद देते हैं. लगन समाप्ति के बाद खुशी में श्री हनुमान मंदिर में एक घंटा दान किया गया है. हम लोग दुआ करते हैं कि दाउदनगर में अमन चैन कायम रहे. शांति व सद्भावना बनी रहे. इनके द्वारा 5.5 किलोग्राम का पीतल का घंटा श्री हनुमान मंदिर में दान दिया गया है. इनके साथ बुधनी किन्नर, मधुबाला यादव, पीहू मिश्रा, काजल सिंह, रानी तिवारी, लवली, पूजा, पालय आदि हनुमान मंदिर में पहुंचे थे. मौके पर पूजा पर हनुमान मंदिर के पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता, रोहित कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा केसरी, अरुण कुमार, अजीत कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel