देव.
ढिबरा थाना की पुलिस ने अवैध बालू से भरा एक ट्रैक्टर जब्त किया है. इस क्रम में चालक व मालिक को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की लाल रंग का एक ट्रैक्टर बिना चालान के ही बालू ले जा रहा था. सूचना मिलते ही एएसआइ धर्मेंद्र यादव की टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. चालक से कागजात की मांग की गयी लेकिन, कोई कागजात नहीं दिखाया. इसके बाद ढिबरा पुलिस ट्रैक्टर को थाने ले गयी. इस मामले में खनन पदाधिकारी द्वारा ट्रैक्टर चालक व मालिक पर अवैध खनन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. गिरफ्तार लोगों में हैदरचक निवासी स्व जगदेव राम के पुत्र व चालक सुभाग राम व ट्रैक्टर मालिक पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला निवासी स्व विजय चौधरी के पुत्र सुनील कुमार शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है