13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मामूली विवाद में तीन भाइयों पर हमला, लाठी-डंडे से पीटा

महुआ बिगहा के पास हुई घटना, आठ लोगों पर एफआईआर

महुआ बिगहा के पास हुई घटना, आठ लोगों पर एफआईआर औरंगाबाद/नवीनगर. नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बिगहा गांव के पास सोमवार रात एक युवक की बाइक रोककर कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. बचाव में पहुंचे उसके दो भाइयों को भी आरोपियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पीटा. घटना में तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के कजपा गांव निवासी 55 वर्षीय विनेश यादव, 25 वर्षीय सुरेंद्र कुमार व 19 वर्षीय सिकंदर कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में घायल सिकंदर कुमार ने बताया कि वह सोमवार शाम अपनी चाची को उनके मायके, माड़र गांव, छोड़कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान महुआ बिगहा गांव के समीप एक युवक ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा. थोड़ी ही देर में उसके दो अन्य साथी भी वहां पहुंच गये. तीनों ने पहले बाइक की चाबी छीनी, फिर सिकंदर से बहस करने लगे. विवाद बढ़ने पर सिकंदर ने अपने भाइयों को फोन किया. जब विनेश और सुरेंद्र मौके पर पहुंचे, तो हमलावरों ने तीनों भाइयों पर हमला कर दिया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बाद में एक चारपहिया वाहन से कुछ अन्य लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर पहुंचे और तीनों भाइयों को बुरी तरह पीटा. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटे और किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. घायलों को पहले रेफरल अस्पताल, नवीनगर लाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों का फर्द बयान दर्ज किया. फर्द बयान में घायलों ने जिन लोगों को नामजद किया है, उनमें महुआ बिगहा गांव के सीता यादव, योगेश यादव, विकास कुमार, बिशुनपुर की मानमती देवी, रंजन यादव, ढिबरा थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी श्रवण कुमार यादव, गिरधर बिगहा के बिंदा यादव और संतोष यादव शामिल हैं. इधर, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. आगे की कार्रवाई प्रक्रिया में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel