9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मुखिया की पीट-पीटकर हत्या के मामले में तीन नामजद आरोपित गिरफ्तार

ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव में बुधवार की सुबह हुई थी घटना

ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव में बुधवार की सुबह हुई थी घटनाओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव में बुधवार की सुबह पूर्व मुखिया अजित कुमार सिन्हा की पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी सुनीता कुमारी द्वारा ओबरा थाने में कांड संख्या 213/25 दर्ज कराया है, जिसमें दस नामजद व पांच अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित खरांटी निवासी मदन शर्मा, गोलू शर्मा व दीपक शर्मा उर्फ कारू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को अग्रेतर कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके लिए पुलिस की टीम बनायी गयी है, जो लगातार छापेमारी व कार्रवाई कर रही है. अन्य फरार आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, पीएसआइ कुणाल कुमार व दीपक कुमार वन पुलिस बल के साथ शामिल थे.

मृतक की पत्नी ने कराया प्राथमिकी दर्ज

वहीं, पूर्व मुखिया की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सुनीता कुमारी द्वारा ओबरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें कहा गया है कि सूचक के पति प्रतिदिन नये मकान में सोने के उपरांत सुबह के चार बजे चाय पीने के लिए पुराने घर पर आते थे, लेकिन वह घटना के दिन नहीं आये तो यह जानने के लिए सूचक और उनकी सास नये मकान में गयी तो देखा कि गेट पर बाहर से कुंडी लगा है. जब कुंडी खोलकर अंदर गयी तो देखा कि उनका बेटा सो रहा है. बच्चे से पापा के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बगल के मोहन शर्मा आये थे और पापा को साथ लेकर गये हैं. पापा ने कहा है कि हम आ रहे हैं. तुम्हे बुखार लगा है, दवा भी लेते आयेंगे. इसके बाद हमे कुछ शक हुआ. इस दौरान हमने अगल-बगल मोहन शर्मा के घर की तरफ देखे, तो वहां से कुछ आवाज सुनाई दी. इसके बाद हम वहां गये तो देखा कि मेरे पति को ये लोग बांधे हुए हैं और वे घायल अवस्था में अचेत पड़े हैं. इसके बाद हम लोगों को इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. सूचक के पति को ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां के चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. आरोपितों पर पूर्व मुखिया की पीट-पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel