मदनपुर. मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के महुलान गोही आहार के समीप बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के महुलान गांव निवासी स्व मुखदेव राम की 60 वर्षीय पत्नी लक्ष्मीनिया देवी के रूप में हुई है. घटना रविवार की दोपहर की है. घटना की सूचना पर सलैया थाना के एसआई सूरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका हरि बिगहा से अपने घर लौट रही थी. तभी हादसे का शिकार हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

