हसपुरा.
हसपुरा प्रखंड के पहरपुरा नहर पुल के समीप हनुमान मंदिर में पिछले नौ माह से सीसीटीवी का एलसीडी खराब है. ग्रामीणों में अधिवक्ता कृष्णनंदन सिंह, राजाराम विश्वकर्मा, उदय मिस्त्री, विजय सिंह, राम अयोध्या राजवंशी ने बताया कि असामाजिक तत्व द्वारा अमझरशरीफ पंचायत के विभिन्न मंदिरों में अपवित्र वस्तु फेंका जा रहा था. इसे रोकने को लेकर सरकारी स्तर से हनुमान मंदिर ओर देवी मंदिर सहित अन्य मंदिर सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. कुछ दिन तक सीसीटीवी कैमरा काम तो किया, लेकिन विगत नौ माह से सीसीटीवी का एलसीडी स्क्रीन खराब हो गया है. एलसीडी स्क्रीन खराब हो जाने से फोटो दिखाई नहीं देता है. खराब सीसीटीवी का एलसीडी को बदलने की लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर व स्थानीय जनप्रतिनिधि को दिया गया. लेकिन, अब तक नतीजा शून्य निकला. ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर परिसर में घटना होने पर पता नहीं चल सकेगा. शीघ्र एलसीडी स्क्रीन को ठीक कराये जाने की मांग ग्रामीणों ने की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

