18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर-हर महादेव से गूंजने लगे शिवालय

श्रावणी मेला.. सावन के पहले दिन शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

श्रावणी मेला.. सावन के पहले दिन शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

प्रतिनिधि, औरंगाबाद/गोह.

सावन माह के पहले दिन ही औरंगाबाद जिले के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हर-हर महादेव के जयघोष से शिवालयों का वातावरण भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की. सावन की शुरुआत होते ही गांव से लेकर शहर तक भक्ति की बयार बह चली है. देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर समेत अन्य प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत श्रद्धालु जल लेकर मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किये. जिला प्रशासन की ओर से देवकुंड मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.

शिवालयों को दिया आकर्षक रूपसावन की शुरुआत के साथ ही शिवालयों को रंगीन झालरों, फूलों की मालाओं और रोशनी से सजाया गया. मंदिरों की साफ-सफाई के साथ वहां भजन-कीर्तन की व्यवस्था की गयी है. मंदिरों तक जाने वाले रास्तों को भी दुरुस्त कर चमकाया गया है.

भजन-कीर्तन व कांवर यात्रा का माहौलशाम के समय मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. कांवरियों का जत्था बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर के लिए भी रवाना हुआ, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक की भागीदारी दिखी.

जिला मुख्यालय के मंदिरों में भक्तों का तांताजिला मुख्यालय के क्षत्रिय नगर, चितौड़ नगर, वीरकुंवर सिंह नगर, महाराणा प्रताप नगर, बिराटपुर, शाहपुर, टिकरी मुहल्ला, सत्येंद्र नगर, ब्लॉक कॉलोनी, बुढ़वा महादेव, पोखरा मुहल्ला, मिनी बिगहा समेत विभिन्न मुहल्लों के शिवालयों में भगवान के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना में लगे रहे. जिले के नवीनगर, हसपुरा, गोह, देव, रफीगंज, कुटुंबा, मदनपुर, ओबरा, दाउदनगर आदि प्रखंडों में पूजा-अर्चना की धूम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel