जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कीप्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के लिए जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति, समीक्षा समिति तथा समन्वय समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी़ बैठक की शुरुआत संयोजक व अग्रणी जिला प्रबंधक आनंद वर्धन द्वारा सभी सदस्यों के स्वागत से हुई़ इसके बाद उन्होंने पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों पर की गयी कार्रवाई की बिंदुवार समीक्षा प्रस्तुत की, जिस पर सदन ने संतोष जताया़बैंकों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत
अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि मार्च 2025 तक जिले का समग्र सीडी रेशियो 63.76 प्रतिशत रहा, जिसे संतोषजनक माना गया है़ इस उपलब्धि में इंडियन बैंक, कैनरा बैंक, आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी, आइडीबीआइ, बंधन बैंक व उत्कर्ष बैंक का योगदान सराहनीय रहा़ वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक जैसे बड़े बैंकों का सीडी रेशियो 40 प्रतिशत से भी कम रहा, जिसे सुधारने की आवश्यकता बतायी गयी़स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ें लाभार्थी
जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएमएफएमइ, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं से अनिवार्य रूप से जोड़ें. उन्होंने विभागीय अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों से आपसी समन्वय बनाकर जिले के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की.साख योजना में प्रगति पर असंतोष, पीएमइजीपी में संतोष
बैठक में बताया गया कि वार्षिक साख योजना की उपलब्धि केवल 46.94 प्रतिशत रही, जिस पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया. पीएमएफएमइ योजना में निर्धारित 240 के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 194 लाभार्थियों को ही लाभ मिल सका है. इसके विपरीत पीएमइजीपी योजना में 155 के लक्ष्य के मुकाबले 191 लाभार्थियों को लाभ दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने संतोष जताया.किसान क्रेडिट कार्ड के लिए विशेष अभियान का निर्देश
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत चयनित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. वहीं स्वयं सहायता समूहों के संदर्भ में बताया गया कि जिले में गठित 24,875 समूहों में से 24,638 को प्रथम लिंकेज ऋण प्रदान किया जा चुका है, जिस पर भी सदन ने संतोष प्रकट किया.सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में प्रगति
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के तहत जिले में बेहतर प्रगति पर डीएम ने बैंकों को बधाई दी। अटल पेंशन योजना में जिले की विशेष प्रगति की भी सराहना की गई।आरसेटी की बैठक में प्रशिक्षण प्रगति पर चर्चा
बैठक के अंतर्गत आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की गयी. संस्थान के निदेशक राजकुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2024-25 में निर्धारित 1150 लक्ष्य के विरुद्ध 1205 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. वहीं वर्ष 2025-26 में अब तक 263 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है. आगामी 1 जुलाई से घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी के लिए 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) बेबी प्रिया, नाबार्ड के डीडीएम सुशील कुमार सिंह, आरबीआई के प्रतिनिधि राहुल कुमार, डीबीजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार, पीएनबी के मुख्य प्रबंधक रंजीत कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मो. अफ्फान, जिला पशुपालन पदाधिकारी, आरसेटी निदेशक समेत सभी बैंक समन्वयक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

