25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : मुर्गी फार्म की आड़ में बन रही थी शराब, मड़रिया टांड़ पर पुलिस का छापा

रभान बिगहा के समीप धंधापैकिंग मशीन व भारी मात्रा में शराब जब्त

औरंगाबाद कार्यालय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रभान बिगहा गांव के समीप मडरिया टांड़ पर उत्पाद विभाग की टीम ने मुर्गी फार्म की आड़ में चल रही शराब भट्टी का भंडाफोड़ किया है. यहां से उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने वाली मशीन, रैपर सहित अन्य सामान बरामद किया है. बड़ी बात यह है कि यहां स्पिरिट (सुशव)से देसी और विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस ने एक लाइनर को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य लोग फरार हो गये हैं. उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली की रभान बिगहा गांव के समीप मडरिया टांड़ पर मुर्गा फार्म की आड़ में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण हो रहा है. सूचना के आधार पर टीम गठित पर कर छापेमारी की गयी. मुर्गा फार्म से 80 लीटर स्प्रिट, 35 बोतल व्हिस्की शराब, 300 एमएल का 21 बोतल देशी शराब, 6800 पीस खाली पेट बोतल, 550 पीस ढक्कन, 1000 पीस रैपर, 1180 पीस स्टीकर ,एक पैकिंग मशीन और दो बाइक बरामद की गयी है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उक्त मुर्गी फार्म मडरिया गांव के रामाश्रय सिंह के पुत्र मुकेश सिंह का है. रेनू बिगहा के गोलू कुमार छापेमारी के दौरान फरार हो गया. छापेमारी के दौरान मुकेश सिंह का कर्मचारी योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह रभान बिगहा गांव का रहने वाला है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बहुत जल्द मुर्गी फार्म के मालिक वह अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उक्त मुर्गी फार्म में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण किया जा रहा था. बरामद सामग्रियों से पता चलता है कि शराब निर्माण कर इलाके में उसकी सप्लाइ की जाती. पैकिंग मशीन से शराब को पैक किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel