औरंगाबाद/ओबरा. ओबरा में पोस्टऑफिस के समीप अचेत अवस्था में पड़े एक युवक को डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक की नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान गोह प्रखंड के कुड़का गांव निवासी राधे शर्मा के पुत्र विकास कुमार शर्मा के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में विकास की पत्नी फूलकुमारी देवी ने बताया कि विकास शर्मा मानसिक रूप से विक्षिप्त था. कई वर्षों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी. दो वर्ष पूर्व ससुराल में किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया था. इसके बाद वह अपनी मायके ओबरा थाना क्षेत्र के कदीयाही गांव आकर रहने लगी. उसके साथ उसका पति विकास भी रहता था. रविवार को विकास किसी काम से अपनी ससुराल से ओबरा बाजार तरफ गया हुआ था. इसी दौरान वह ओबरा पोस्ट ऑफिस के समीप अचेतावस्था में पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना ओबरा थाने की पुलिस को दी. सूचना पर ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने डायल 112 के पुलिसकर्मियों को जानकारी दी. इसके बाद डायल 112 की टीम पोस्ट ऑफिस के समीप पहुंची और उसे उठाकर इलाज के लिए सीएचसी ओबरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि, विकास की मौत के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं, ससुराल से लेकर गांव तक मातम पसरा हुआ है. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि युवक की मौत के बारे में जानकारी मिली है. हालांकि, युवक की मौत कैसे हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है