13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुरक्षण व अनुरक्षक के बकाये राशि का शीघ्र हो भुगतान

वार्ड सदस्यों ने डीएम व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

वार्ड सदस्यों ने डीएम व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

औरंगाबाद शहर. जिलेभर के वार्ड सदस्यों ने अनुरक्षण व अनुरक्षक के बकाये राशि का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है. इसको लेकर वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष अभय पासवान के नेतृत्व में दर्जनों वार्ड सदस्यों ने डीएम और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव शम्स जावेद अंसारी ने दो सितंबर 2025 को पत्र निर्गत करते हुए सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना का क्रियान्वयन वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से करायी जाये. वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति से वित्तीय वर्ष 2022 से 30 जुलाई 2024 तक अनुरक्षण एवं अनुरक्षक का कार्य कराया गया. इसके लिए सरकार द्वारा चार हजार रुपये प्रतिमाह राशि देने की अनुशंसा की थी. वार्ड सदस्यों द्वारा दो वर्षों तक कार्य कराया गया. इसके बाद अगस्त 2024 से मुख्यमंत्री नल जल योजना पीएचइडी को सौंप दिया गया. लेकिन पंचायजी राज पदाधिकारियों द्वारा दो वर्षों के कार्यों का पैसा आधा-अधूरा ही दिया गया. वहीं, पीएचइडी द्वारा अब तक किसी भी वार्ड को अनुरक्षक का पैसा नहीं दिया गया है. जबकि, पर्व-त्यौहार शुरू हो गया है. ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझ रहे वार्ड सदस्यों का पर्व-त्यौहार बिल्कुल फीका रह जायेगा. ज्ञापन सौंपते हुए वार्ड सदस्यों ने मासिक बकाया भत्ता, अनुरक्षक, अनुरक्षण राशि का भुगतान शीघ्र करने की मांग की है. इसके लिए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देशित करने का आग्रह किया.

पांच अक्तूबर को होगी वार्ड सदस्यों की प्रखंड स्तरीय बैठक

औरंगाबाद प्रखंड के वार्ड सदस्यों की प्रखंड स्तरीय बैठक पांच अक्तूबर को होगी. इसकी जानकारी वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष अभय पासवान ने दी है. इसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिलाध्यक्ष अभय ने बताया कि प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन शहर के ब्लॉक मोड़ स्थित पृथ्वीराज चौहान सभागार में होगी. इसमें वार्ड सदस्यों की योजना की हकमारी एवं अनुरक्षक-अनुरक्षण का बकाया राशि नहीं देने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने तथा संघर्ष करने का निर्णय लिया जायेगा. जिलाध्यक्ष ने सदर प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों से अपील की है कि उक्त बैठक में शामिल होकर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करें और एकजुटता दिखायें. बारुण प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, मदनपुर अध्यक्ष युगल किशोर, उपमुखिया शंकर साव, पिंटू सिंह, विकास कुमार सिंह, सुनील यादव, वार्ड सदस्य सचिन कुमार सिंह, महेंद्र प्रजापति, अजय यादव, जितू मेहता, देव अध्यक्ष संतोष सिंह, डब्लू कुमार, धनंजय कुमार सिंह, उदय पासवान, अमित कुमार सहित अन्य वार्ड सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel