प्रतिनिधि, रफीगंज . गया- पंडित दीनदयाल रेल खंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप प्लेटफॉर्म संख्या एक से अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में धंधेबाज ने अपनी पहचान नवादा जिला अंतर्गत नारदीगंज थाना क्षेत्र के मसौढा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में बतायी है. उसके पास से हरियाणा का निर्मित विभिन्न ब्रांड के कुल 07.500 लीटर शराब जब्त की गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथीन बी राज के निर्देशन में रेल व यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इस अभियान के तहत रेल सुरक्षा बल रफीगंज की टीम के सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम यादव , आरक्षी अनिल कुमार, सीपीडीएस टीम गया के उप निरीक्षक मुकेश कुमार, आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी राजू कुमार, आरक्षी अमित कुमार व अमरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस क्रम में शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पुलिस सोननगर को सुपुर्द कर दिया गया. जहां से प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेज दिया गया .पूछताछ में उसने आरपीएफ को बताया कि वह दिल्ली, हरियाणा से सस्ते दाम में अंग्रेजी शराब खरीद कर लाता था और ऊंचे दामों पर बेचता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

