11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वराज पार्टी की बैठक में धान अधिप्राप्ति में मनमानी का उठा मुद्दा, जताया आक्रोश

AURANGABAD NEWS.रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वराज पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष कुमुद रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गयी. जिसमें धान अधिप्राप्ति में किसानों को हो रही समस्या पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से दर्जनों किसान मौजूद थे.

कार्यकर्ताओं ने कहा – सहकारिता विभाग कार्यशैली में सुधार नहीं लाती है तो होगा आंदोलन फोटो नंबर-6- आक्रोश जताते कार्यकर्ता व किसान. प्रतिनिधि, ओबरा रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वराज पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष कुमुद रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गयी. जिसमें धान अधिप्राप्ति में किसानों को हो रही समस्या पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से दर्जनों किसान मौजूद थे. लोगों ने ओबरा प्रखंड के पैक्सों में मनमानी तरीके से धान की अधिप्राप्ति किये जाने को लेकर विरोध जताया. कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री किसानों के फसल को दोगुना करने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ किसानों को धान अधिप्राप्ति के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है. खरीदारी के दौरान पैक्सों में मनमानी की जा रही है. सहकारिता विभाग ने 2396 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदारी करने की घोषणा की है. लेकिन, ओबरा प्रखंड के विभिन्न पैक्सों में 1900 से लेकर 2000 तक प्रति क्विंटल धान की खरीदारी की जा रही है. वहीं बाजार में बिचौलियों द्वारा 1800 रुपये में धान की खरीदारी की जा रही है. जिसके कारण किसान परेशान हैं. प्रखंड अध्यक्ष कुमुद रंजन ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि सहकारिता विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाती है तो निश्चित रूप से एक सप्ताह के अंदर स्वराज पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी. बैठक के दौरान लोगों ने कहा कि ओबरा प्रखंड के बीसीओ रामयतन कुमार और प्रेमसागर कुमार किसानों पर ध्यान नहीं दे रहे है. उनकी मनमानी से हर कोई परेशान है. इस मसले पर जिलाधिकारी से मिलकर चर्चा की जायेगी. मौके पर राजदेव सिंह, ललन सिंह, कपिल, चंदेश्वर यादव, लक्ष्मण यादव, कामता प्रसाद, धनंजय यादव, मनोज यादव, रामाधार सिंह, शिवपूजन सिंह, योगेंद्र प्रजापति, जयनंदन पासवान, इंदल पाल, अखिलेश सिंह, मिथलेश सिंह, सूर्यदेव सिंह, श्रीनिवास सिंह, भोला यादव, लालू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel