26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : पिता की हत्या के आरोप में पुत्र गिरफ्तार, जमीन के विवाद में उठाया था खौफनाक कदम

भाईयों को सड़क पर और उसे पीछे जमीन मिलने से था नाराज

रफीगंज. कासमा थाने की पुलिस ने अरथुआ चट्टी गांव के अर्जुन नोनिया की हत्या के आरोप में पुत्र योगिंद्र नोनिया को बलार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि नौ मई की रात योगेंद्र नोनिया ने भूमि विवाद में अपने पिता अर्जुन नोनिया की सोये अवस्था में लकड़ी के फट्टे से मारकर हत्या कर दी थी. इसकी सूचना मिलते ही कागजी प्रक्रिया उपरांत हत्यारे पुत्र की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया. लगातार छापेमारी की गयी. वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ-साथ संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी करती रही और हमेशा नजर बनाये रखी. शनिवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि बलार मोड़ पर योगेंद्र पहुंचने वाला है. त्वरित करावाई करते हुए उस स्थान की घेराबंदी कर पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. स्वीकारोक्ति बयान में उसने कहा है कि करीब एक वर्ष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. रोड की जमीन दोनों भाइयों और उसे अंदर की जमीन दी जा रही थी. उसी बात से नाराज चल रहा था. अंततः अपने पिता को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था. इधर, आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारी टीम में परिक्षमान पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष इमरान आलम, जिला तकनीकी शाखा के एसआइ चंद्रभांन्श कुमार, सिपाही मनीष कुमार, दिवाकर ठाकुर, गोविंद सिंह कुशवाहा, विजय कुमार, रिंकू कुमारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel