25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औषधि नियंत्रण की टीम ने दो दवा दुकानों में की छापेमारी

औषधि नियंत्रण की टीम ने दो दवा दुकानों में की छापेमारी, 26 दवाओं का दुकानदारों ने नहीं किया विपत्र प्रस्तुत

औषधि नियंत्रण की टीम ने दो दवा दुकानों में की छापेमारी, 26 दवाओं का दुकानदारों ने नहीं किया विपत्र प्रस्तुत

औरंगाबाद कार्यालय.

अवैध एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोकथाम के लिए औषधि नियंत्रण प्रशासन की टीम ने कई दुकानों में औचक छापेमारी की. औषधि निरीक्षक हरेराम सिंह व संजय कुमार द्वारा सहायक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार आर्य के पर्यवेक्षण में जांच की. सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि उषा मेडिको एवं ओम शंकर मेडिकल एजेंसी में छापेमारी के दौरान दवाओं का सत्यापन किया गया. दवाओं में अंकित क्यूआर कोड को स्कैन किया गया. क्यूआर कोड रहित औषधियों का भौतिक सत्यापन के लिए क्रय विपत्र की मांग की गयी. उक्त दोनों मेडिकल एजेंसी द्वारा क्रमश: 12 एवं 14 यानी कुल 26 दवाओं का विपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया. ऐसे में सात दिनों के लिए वैसे दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है, जिसका विपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है. औषधियों की गुणवत्ता की जांच के लिए दो सैंपल प्रयोगशाला में भेजे जायेंगे. जांच के उपरांत संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि औषधि नियंत्रक टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. दो दिन पहले भी आधे दर्जन से अधिक दुकानदारों पर स्पष्टीकरण किया गया था. यह भी ज्ञात हो कि जिन दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है, वैसे दवाओं की भी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इससे जान-माल का नुकसान भी हो सकता है. औरंगाबाद जिले में बहुत से ऐसे मेडिकल संचालित हो रहे है जो नियम व कानून को दरकिनार कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel