नवीनगर.
बडेम थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व सोन नदी में हुई नाव दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है. रविवार को जिलाधिकारी ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर राहत अभियान की स्थिति का जायजा लिया.उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि तलाशी अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए और सभी लापता महिलाओं के मिलने तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राहत कार्य में लगे पदाधिकारियों से बातचीत कर अब तक की प्रगति की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने दुर्घटना से प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें हरसंभव सहायता और सहयोग का भरोसा दिलाया.जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें. राहत एवं बचाव कार्य पूरी तत्परता से जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

