दाउदनगर. आस्था के महापर्व चैती छठ को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा.छठी मईया के गीत गूंजते रहे. व्रतियों ने गुरुवार की शाम अस्ताचल भगवान भास्कर को अर्ध दिया. छठ गीत से पूरा वातावरण गुंजते रहा. चैती छठ को लेकर मौलाबाग स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर तालाब परिसर में व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

