10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का डीडीसी ने किया निरीक्षण

रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में निरीक्षण के बाद बैठक में चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में निरीक्षण के बाद बैठक में चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा औरंगाबाद शहर. भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव के सफल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है. उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण, आधारभूत संरचना का अवलोकन, मतदाता सूची एवं मतदाताओं की समस्याओं के समाधान से संबंधित कार्य लगातार किये जा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को उप विकास आयुक्त ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत नक्सलग्रस्त दक्षिण उमगा पंचायत के कनौदी व बादाम स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान मतदान केंद्रों के बीएलओ से अद्यतन स्थिति व समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गयी. निरीक्षण के बाद मदनपुर प्रखंड सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. लेखा निदेशक अनुपम कुमार ने बताया कि बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों व बीएलओ के साथ निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मार्गदर्शिका एवं उपबंधों के शत-प्रतिशत अनुपालन के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. मनरेगा निदेशक ओम राजपूत ने बताया कि डीडीसी ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों, कस्बों व प्रखंड मुख्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वीप गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया है. बैठक में डीआरडीए निदेशक अनुपम कुमार, एनईपी निदेशक ओम राजपूत, प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel