रफीगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन पोल संख्या 507/22-24 के बीच हुई घटना ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल फोटो नंबर-3-घटनास्थल पर लगी भीड़ प्रतिनिधि, रफीगंज. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन पोल संख्या 507/22-24 के बीच एक 17 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया गया है. मृतका की पहचान कासमा थाना क्षेत्र के भेउडी गांव निवासी कारू यादव की पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में हुई है. संभावना जतायी जा रही है कि शनिवार की सुबह करीब आठ बजे के आसपास ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर, सिपाही अनिल कुमार सहित अन्य लोग पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गये. जानकारी के अनुसार, शव के समीप स्कूल बैग भी पड़ा मिला है. इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि शव बरामद होने के बाद उसकी पहचान करायी गयी और फिर उसके परिजनों से पूछताछ की गयी. पूछताछ में जानकारी मिली है कि शनिवार को अनुष्का हमेशा की तरह घर से कोचिंग के लिए रफीगंज निकली थी. इसके बाद परिजनों को कोई जानकारी नहीं है. परिजनों के अनुसार, किशोरी 12वीं की छात्रा थी और वह तैयारी के लिए कोचिंग कर रही थी. मामला जो भी हो, छानबीन की जा रही है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और स्थिति देख चीत्कार उठे. परिजनों के चीत्कार से आसपास का इलाका दहल उठा. गांव में भी मातम का माहौल कायम हो गया है. गौरतलब है कि रफीगंज में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकतर घटनाओं में जांच के दौरान संबंधित व्यक्तियों की लापरवाही सामने आती रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

