10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक व इंटर का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड

25 जुलाई तक त्रुटि में सुधार करा सकते है विद्यार्थी

25 जुलाई तक त्रुटि में सुधार करा सकते हैं विद्यार्थी

बगैर रजिस्ट्रेशन में सुधार कराये वर्ष 2026 के फाइनल परीक्षा में शामिल होने में हो सकती है दिक्कतसब कुछ ठीक रहने पर भी डमी कार्ड पर हस्ताक्षर कर संस्था कार्यालय में जमा करना अनिवार्यफोटो नंबर-7- महिला कॉलेज में त्रुटि की सुधार के बारे में जानकारी प्राप्त करती छात्राएं

प्रतिनिधि, औरंगाबाद/कुटुंबा.

अगर विद्यार्थी वर्ष 2026 के मैट्रिक या इंटर की फाइनल परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिये हैं, तो डमी कार्ड निकाल कर उसे अवश्य चेक कराने का प्रयास करें. आपके सूचीकरण में किसी प्रकार की त्रुटि परिलक्षित होती है, तो बगैर सुधार कराये परीक्षा फाॅर्म भरने में दिक्कत हो सकती है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पिछले दिन विभाग के बेवसाइट पर इंटर व मैट्रिक का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है. बोर्ड ने कहा है कि विद्यार्थी 25 जुलाई तक नामांकित संस्थान से संपर्क स्थापित कर करेक्शन करा सकते है. बीएसइबी ने समाचार पत्र के माध्यम से संस्था प्रधान व कर्मियों के साथ बच्चों तथा उनके अभिभावक को डमी रजिस्ट्रेशन बारीकी से परखने के लिए निर्देशित किया है. कभी-कभी अंतिम दिन नेटवर्क प्रॉब्लम व साइट व्यस्त रहने से बच्चों को पोर्टल पर अपलोड कराने में काफी परेशानी होती है. बोर्ड ने पल्स टू स्कूल व कॉलेज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी का नाम उनके माता-पिता का नाम में पूर्ण रूप से परिवर्तन नहीं किया जा सकता है. बच्चे या उनके अभिभावक पूर्ण पहचान बदलने की कोशिश करते हैं, तो बोर्ड उनका सूचीकरण रद्द कर सकता है. ऐसे में विद्यार्थी परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित रह सकते हैं. जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड प्राप्त करने के लिए बच्चों को ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर उसे डाउनलोड कराना होगा. इसके बाद शिक्षण संस्थान के कंप्यूटर ऑपरेटर या कैफे संचालक से संपर्क कर सेंटअप होने वाले बच्चे नाम, संकाय व माता-पिता के नाम के तहत डमी सूचीकरण कार्ड निगर्त करा सकते हैं. उक्त डमी कार्ड पर रजिस्ट्रेशन नंबर छोड़कर छोड़कर विद्यार्थी का सारा विवरण प्रिटेंड रहता है. इसके लिए विद्यार्थी को पहले खुद से उसे देखकर ठीक से समझ लेना होगा. अधिकारियों ने बताया कि एक साथ कैंडिडेट का नाम व माता और पिता का नाम में सुधार नहीं किया जा सकता है.

इस तरह की त्रुटि में वांछित सुधार है संभव

बिहार बोर्ड ने जारी निर्देश में बताया है कि रजिस्ट्रेशन कार्ड के विवरणों में परीक्षार्थी का नाम या फिर उसके माता तथा पिता के नाम के सिर्फ स्पेलिंग में सुधार की आवश्यकता है, तो वे संबंधित संस्थान के प्रधान से संपर्क कर ऑनलाइन सुधार करा सकते है. इसके अलावा परीक्षार्थी का फोटो, जन्म तिथि,जाति, आधार, धर्म, नेशनैलिटी, जेंडर व सब्जेक्ट आदि में भी यदि किसी तरह की फेर बदल है, तो उसे वे करेक्शन करा सकते हैं. इधर जिले के विभिन्न हाइ स्कूलों व इटंर स्तरीय संस्थान में डमी रजिस्ट्रेशन देखने के लिए बच्चों की काफी भीड़ लग रही है. विदित हो कि प्रिटेंड डमी रजिस्ट्रेशन की गड़बड़ी में सुधार कराने के क्रम में विद्यार्थियों या उनके अभिभावकों को खुद कलम से इंगित करना होता है. महिला कॉलेज मुड़िला अंबा के प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि डमी रजिस्ट्रेशन में सुधार के दौरान बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए आर्ट्स व साइंस संकाय के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है. प्राध्यापक की मौजूदगी में छात्राएं सूचीकरण सब कुछ ठीक कर रही है.

क्या बताते हैं अफसर

इस संबंध में डीपीओ भोला कुमार कर्ण ने बताया कि वर्तमान में बीएसइबी ने पोर्टल पर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर सेंटअप होने वाले बच्चों को त्रुटि में सुधार कराने का मौका दिया है. प्रिंट के दौरान हुई डमी सूचीकरण में त्रुटि में सुधार कराने के बाद उन्हें फिर एक बार संस्थान से संपर्क कर पुनः रजिस्ट्रेशन देख कर परख लेना होगा. इसके बाद भी अगर गड़बडी हुई है, तो पुनः उसे सुधार करा सकते हैं. निर्धारित समय समाप्त होने के बाद फिर सुधार संभव नहीं रह जाता है. उन्होंने बताया जिन छात्र-छात्राओं को सब कुछ ठीक है, किसी तरह की त्रुटि नहीं है, फिर भी डमी रजिस्ट्रेशन पर हस्ताक्षर कर संबंधित संस्थान के कार्यालय में जमा करना अनिवार्य समझा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel