19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादलित टोलों के विकास के लिए 19 और 26 को लगाये जायेंगे शिविर

प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बीडीओ ने की बैठक्

ओबरा प्रखंड की 20 पंचायत में यह कराया जायेगा विकास

ओबरा.

प्रखंड परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मो यूनुस सलीम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी व संबंधित विभागों के कर्मचारी शामिल हुए. बैठक के दौरान बीडीओ ने कहा कि डीएम के निर्देश के आलोक में महादलित टोले पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए विकास योजनाओं को मूर्त रूप देना है. 169 टोले को चिह्नित कर कार्य कराया जाना है. 19 अप्रैल से कार्य प्रारंभ होगा. बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए विशेष कर शिविर लगाये जायेंगे. बीडीओ ने बताया कि 14 अप्रैल को दाउदनगर प्रखंड के मन्नार गांव से कार्य प्रारंभ किया जाना है. इसके बाद ओबरा प्रखंड की 20 पंचायत में यह कार्य कराया जायेगा. 19 अप्रैल को 10 पंचायतों का, तथा 26 अप्रैल को 10 पंचायतों में शिविर लगाकर कार्यों का निष्पादन होगा. उक्त शिविर में सभी विभाग के पदाधिकारी व संबंधित विभाग के कर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जूही कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सरस्वती कुमारी, अचूता सिंह, आरो रामनारायण सिंह, एमो आशुतोष कुमार सहित विभाग के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel