गोह.
गोह थाना क्षेत्र के सिंघाडी गांव में ह्यूम पाइप लगाने को लेकर हुई घटना की सूचना पर शनिवार को जदयू और लोजपा का एक प्रतिनिधिमंडल गांव का दौरा किया. इस दौरान दोनों पक्षों के पीड़ित परिवार से मिलकर शांति बनाने की अपील की. पीड़ित परिवार से मिलकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंजन सिंह ने कहा कि सिंघाडी गांव में जिस तरह से लोगों ने मामूली विवाद में पुलिस पर हमला किया या रात के अंधेरे में पुलिस ने महिलाओं व बच्चों को बर्बरता से पिटाई की, वह घटना काफी शर्मसार करने वाली है. प्रशासन जिस तरह से घटना की जांच करने के बाद कार्रवाई कर रही है, वह संतोषजनक कार्रवाई है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि आपस में मिलकर शांति और भाईचारा के साथ रहें. वहीं, लोजपा नेता रणधीर पासवान ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जिस जगह पर हयूम पाइप लगाये गये हैं. ठीक उसके सामने एक गरीब परिवार का घर है. वहां एक सुरक्षा दीवार बनाकर पटिया देकर कार्य को पूरा करने से गरीब के घर में पानी नहीं जायेगा. इधर, पूर्व विधायक मनोज शर्मा के पहल पर एसडीओ मनोज कुमार, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर और सीओ अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में चार फीट के जगह पर दो फुट का हयूम पाइप लगाकर विवाद को खत्म कर दिया गया है. इस समाधान से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और अब गांव में शांति का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

