11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : अंबा में आज से शुरू होगा दो दिवसीय अंबे महोत्सव

Aurangabad News : कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयेाजन

अंबा. कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय अंबा में अंबे महोत्सव का आगाज मंगलवार से होगा, जो दो दिनों तक लगातार चलता रहेगा. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन को लेकर हाइस्कूल चिल्हकी के खेल मैदान में टेंट-पंडाल लगाये गये हैं. मंच को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. दर्शकों के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सियों की व्यवस्था की गयी हैं. महिला व पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग दीर्घा बनाये गये हैं. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मां सतबहिनी मंदिर की प्रसिद्धि एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की उद्देश्य से दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाना है. इस दौरान स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों को प्रस्तुति का मौका दिया जायेगा. इसमें स्थानीय कलाकारों को अधिक समय दिया जाना है. इसके साथ ही स्कूली बच्चों के बीच सांस्कृतिक व बौद्धिक प्रतियोगिता भी आयोजित किये जायेंगे. प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके साथ ही समाजसेवियों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह मां सतबहिनी के पूजन के उपरांत कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इसके उपरांत बच्चों के बीच क्विज, चित्रकला, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. दोपहर तीन बजे मंच का उद्घाटन समारोह रखा गया है. उद्घाटन सत्र की शुरुआत बिहार राज्य गीत से होगी. संध्या छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू होगा. सभी कार्यक्रम के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाये गये हैं. उनके साथ अन्य लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. शोभायात्रा में अलग-अलग विद्यालय से प्रस्तुत की जायेगी झांकी शोभायात्रा में अलग-अलग विद्यालय से झांकी प्रस्तुत की जायेगी. शोभायात्रा के प्रभारी नीरज कुमार पांडेय व विकास कुमार विश्वास ने बताया कि झांकी में शामिल होने के लिए छह विद्यालय का निबंध किया गया है. इनमें सेंट जेवियर्स हाइस्कूल अंबा, उत्क्रमित हाइस्कूल दधपा, मध्य विद्यालय रतिखाप, मध्य विद्यालय चिल्हकी अंबा, कन्या मिडिल स्कूल कुटुंबा एवं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का नाम शामिल है. इधर कलश यात्रा के प्रभारी प्रभारी उज्जवल रंजन व सुनील मिश्रा ने बताया कि कलशयात्रा में 300 से अधिक महिलाएं भाग लेंगी. कलश लेकर श्रद्धालु नदी तट पर पहुंचेंगे जहां विधिवत गंगा पूजन के उपरांत जलभरी की जायेगी. दूसरे दिन स्कूली बच्चों के बीच सांस्कृतिक गतिविधि से जुड़ी होगी प्रतियोगिता महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चों के बीच सांस्कृतिक गतिविधि से जुड़ी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे दिन बुधवार को 10 बजे से एकल गान प्रतियोगिता, 11:30 से सामूहिक गायन प्रतियोगिता, एक बजे से एकल नृत्य प्रतियोगिता व 2:30 बजे से सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. वहीं, संध्या काल 5:30 से मां सतबहिनी मंदिर परिसर में दीप यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसके उपरांत छह से सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू होगा. इसमें कई स्थानीय एवं बाहरी कलाकार भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel