दाउदनगर. दाउदनगर थाना की पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले के एक नामजद अभियुक्त को झारखंड के धनबाद के वासेपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त मो आमीर आलम दाउदनगर शहर के पिराहीबाग का रहने वाला है. उसके खिलाफ दाउदनगर थाना कांड संख्या 455/25 दर्ज है. वह फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने वासेपुर धनबाद जाकर उसे गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार जुलाई की रात में आरोपित ने पिराहीबाग निवासी मो जिशान कुरैशी के साथ मारपीट की थी, जिसमें जिशान कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस संबंध में जिशान कुरैशी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद वह धनबाद फरार हो गया था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस को उसके धनबाद वासेपुर में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने वहां जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे दाउदनगर लाया गया. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

