11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से किशोर की मौत, आक्रोशितों ने किया हंगामा

अंबा में आम तोड़ने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आया किशोर

अंबा में आम तोड़ने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आया किशोर

अंबा. अंबा बाजार में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह अंबा-नवीनगर रोड स्थित इंडियन बैंक के समीप की है. मृतक की पहचान चिल्हकी टोले सोना बिगहा निवासी सत्येंद्र भुइंया के 12 वर्षीय पुत्र गोविंद भुइयां के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, किशोर अंबा के नवीनगर रोड स्थित इंडियन बैंक की छत पर चढ़कर आम तोड़ रहा था. उक्त छत पर ऊपर से 11 हजार केवीए का हाईटेंशन तार गुजरी थी. आम तोड़ने के क्रम में ही हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. हालांकि, किशोर छत पर कब चढ़ा और कब करेंट चपेट में आया यह जानकारी किसी को नहीं हुई. लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह तकरीबन पांच बजे बिजली ट्रिप करने लगा तथा थोड़ी देर बाद विद्युत सप्लाई बाधित हो गई. इस क्रम में स्थानीय लोग व बिजली मिस्त्री द्वारा देखा गया तो तार टूटा हुआ था और किशोर मृत पड़ा था. लोगों का मानना है कि किशोर आम तोड़ने के उद्देश्य से ही छत के ऊपर चढ़ा होगा. स्थानीय लोगों द्वारा शव तार से सटा देख कर इसकी जानकारी पुलिस व परिजनों को दी. मौके पर पहुंची अंबा पुलिस द्वारा शव को छत से नीचे उतरवाया गया. पुलिस किशोर के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जाने लगी तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने उक्त शव को ले जाने से मना कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. थोड़ी देर बाद घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. इस क्रम में तकरीबन चार घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही. पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है .मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

बाजार में सघन आबादी वाले क्षेत्र से गुजरती है हाई वोल्टेज तार

बिजली करेंट की चपेट में आने से किशोर की मौत के बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों में बिजली बोर्ड के अधिकारियों के प्रति आक्रोश नजर आयी. लोग बिजली बोर्ड के अधिकारियों पर लापरवाही व संवेदनहीनता का आरोप लगा रहे थे. उन्होंने बताया कि अंबा बाजार के सघन आबादी वाले क्षेत्र में सैकड़ो घरों के ऊपर से हाइटेंशन तार गुजरी है. ग्रामीणों ने कई बार बोर्ड के अधिकारियों को घर के ऊपर से हाई वोल्टेज कर हटवाने का अनुरोध किया फिर भी उक्त स्थल से हाइटेंशन तार को नहीं हटाया जा रहा है. इससे लगातार जाने जा रही हैं. जबकि कुछ जगहों पर बोर्ड द्वारा ही उक्त तार के साथ छेड़छाड़ कर इधर-उधर की गयी है. इससे लोगों ने बोर्ड के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाये है. लोगों का कहना है कि बोर्ड के अधिकारी यहां सिर्फ जांच के नाम पर कुछ सीधे-साधे लोगों के घरों को निशाना बनाते हैं, परंतु विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास नहीं किया जाता है. विदित हो कि दो दिन पहले ही पोल-तार की जर्जरता से प्रखंड क्षेत्र के सरई बार बिगहा गांव में 18 वर्षीय युवक मुन्ना राम हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया था . इसी साल अप्रैल माह में प्रखंड क्षेत्र के नरहर अंबा गांव में बिजली करेंट की चपेट में आकर पति-पत्नी की मौत हुई थी. इसके अलावा भी कई लोगों की मौत बिजली के चपेट में आने से हो गयी है.

नदी में डूबने से बड़े भाई की हुई थी मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गोविंद दो भाई था. बड़े भाई की मौत पिछले वर्ष नदी में डूबने से हो गयी थी. आसपास के लोगों ने बताया कि गोविंद अपने पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था. तीन बहन है. एक वर्ष में ही दोनों भाइयों की मौत होने से गांव में मातम छाया है. वही परिजन रोते-रोते बेहाल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले बार भी इसी तार के चपेट में आने से एक किराएदार के बेटे की मौत हो गई थी. उसके बावजूद बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उसे ठीक नहीं करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel