फोटो नंबर-6- अस्पताल में बेहोश पड़ी मृतक की मां
औरंगाबाद ग्रामीण.
शहर के रमेश चौक स्थित एक होटल में कार्यरत 18 वर्षीय मजदूर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन थाना क्षेत्र के लालगंज मिथिरीपुर निवासी मनोज राम के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. घटना शनिवार की सुबह की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि पंकज तीन-चार माह पहले अपने घर से औरंगाबाद शहर स्थित एक होटल में मजदूरी करने आया था. शुक्रवार की शाम उसने परिजनों से फोन पर बात की थी. अचानक शनिवार की सुबह होटल मालिक द्वारा फोन पर सूचना दी गयी कि पंकज की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, पंकज किसी काम से छत पर गया और वापस नहीं लौटा. वह छत पर ही मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ था. जब होटल कर्मियों ने उसे मूर्छित अवस्था में देखा तो घटना की सूचना होटल मालिक को दी. सूचना पर होटल मालिक ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुत्र की मौत के बाद मां सदमे में आ गयी. कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया. हालांकि परिजन पोस्टमार्टम कराये बिना ही शव घर लेकर चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

