13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्य मंदिर तालाब सज-धजकर तैयार

श्रद्धालुओं में 101 सूप का किया वितरण

श्रद्धलुओं में 101 सूप का किया वितरण फोटो 50 सूप का वितरण करते एसडीओ, एहडीपीओ एवं अन्य प्रतिनिधि, दाउदनगर मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर परिसर में व्यावसायिक संघ दाउदनगर के अध्यक्ष व रामसिद्ध होटल के मालिक रमेश भारती के सौजन्य से 101 सूप फल सहित वितरण किया गया. इसमें श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने सहयोग किया. सूप वितरण की शुरुआत एसडीओ सह श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अमित राजन व एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने की. श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव डॉ संजय कुमार सिंह, सदस्य मनोज केसरी, विकास आनंद, सत्येंद्र तिवारी, प्रशांत कुमार, रंजीत कुमार, व्यावसायिक संघ के मीडिया प्रभारी रवि पांडेय आदि ने श्रद्धालुओं के बीच फल सहित सूप का वितरण किया. समिति के सचिव ने बताया कि व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न्यास समिति की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. रात में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रखंड कार्यालय मैदान में पंडाल बनाया गया है. छठ का मेला ब्लॉक परिसर में ही लगाया जायेगा. सूर्य मंदिर तालाब परिसर के आसपास सिर्फ व्रती और श्रद्धालु ही रहेंगे. उनके लिए चेंजिंग रूम का निर्माण कराया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोशनी सजावट आदि का प्रबंध किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सूर्य मंदिर तालाब में बैरिकेडिंग की गयी है. आभूषण नहीं पहनकर आने की अपील श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की कि स्वर्णाभूषण (गहना) पहनकर नहीं आएं. असुविधा होने पर न्यास समिति के कार्यालय में संपर्क करें. न्याय समिति का कार्यालय 24 घंटे खुला रहेगा. मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel