30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्याग व आत्म विश्वास के धनी व्यक्ति थे सुमित्रानंदन पंत : पूर्व विधायक

ओबरा के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने दिवंगत सुमित्रानंदन पंत की दूसरी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित किया

हसपुरा.

त्याग व आत्म विश्वास के धनी व्यक्ति थे दिवंगत सुमित्रानंदन पंत. किसी भी काम में पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. उनके रग-रग में दृढ़ इच्छाशक्ति भरी थी. ये बातें ओबरा के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने दिवंगत सुमित्रानंदन पंत की दूसरी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत दाउदनगर प्रखंड के देवी बिगहा गांव में कही. उन्होंने कहा वे आज हमारे बीच भले ही नहीं है लेकिन उनकी कृति को सब कोई याद कर रहा है. उन्होंने सामाजिकता के क्षेत्र में जो जगह बनाई वह लोगों को स्मरणीय रहेगा. दिवंगत सुमित्रानंदन पंत ने हसपुरा पटेल सेवा संघ के संरक्षक व जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष पद पर अंतिम सांसों तक कार्य किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआइ नेता राम एकबाल सिंह ने की. पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जदयू प्रदेश महासचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह जार्ज ने कहा कि सुमित्रानंदन पंत बहुयामी विचार के धनी व्यक्ति थे. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, हृदयानंद सिंह, रंजीव रंजन उर्फ नन्हका बाबू, रामाश्रय प्रसाद सिंह, महिपाल सिंह, अरुण प्रसाद सिंह, कौशलेंद्र शर्मा, राजेंद्र सिंह, डॉ बिपिन कुमार, रघुनाथ सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, गंगा देयाल सिंह, संतोष शर्मा, गुप्तेश्वर सिंह, विजय अकेला, शिवबचन सिंह, चन्द्रेश पटेल, संतोष कुमार, प्रगति कुमार, कमलेश सिंह, अरविंद कुमार सिन्हा, विजय सिंह, बेबी कुमारी, शंभू शरण सत्यार्थी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel