ओबरा.
ओबरा थाना क्षेत्र के जमुनी गांव में एक विवाहिता की अचानक तबीयत खराब हो गयी और कुछ ही क्षण में उसकी मौत हो गयी. मौत के पीछे कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि तेतरी देवी नामक महिला की पेट मे दर्द हुआ और आधे घंटे के अंदर उसकी मौत हो गयी. वह संतन कुमार की पत्नी थी. अनहोनी की आशंका देखते हुए ग्रामीणों ने पुलिस की सूचना दी. आत्महत्या की चर्चा रही. पुलिस की टीम सोमवार की सुबह जमुनी गांव पहुंची तो, लोगों ने बताया कि मृतिका की तबीयत खराब हुई थी. मामला जो हो पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए शव औरंगाबाद भेज दिया. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घटना के पीछे कारण क्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है