औरंगाबाद ग्रामीण. अंबा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में विषैला पदार्थ खाकर 45 वर्षीय अधेड़ द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश के आया है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी राजेश सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि मृतक राकेश की भतीजी की एक जून को ही शादी हुई थी. वह दिल्ली में रहकर निजी कंपनी में जॉब करता था. भतीजी की शादी के सिलसिले में ही कुछ दिन पहले घर आया था. हालांकि, किस बात को लेकर उसने विषैला पदार्थ खाया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद चल रहा था. अक्सर दोनों छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करते रहते थे. घर के सभी सदस्यों का एक वाट्सअप फैमिली ग्रुप है. उस फैमिली ग्रुप में इसने जहर खाने की बात को भी शेयर किया है. जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उसे इलाज के लिए अंबा के एक निजी क्लिनिक ले गये. निजी क्लिनिक के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर लेकर चले गये. अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि मामले की जानकारी नही है. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है