फोटो नंबर-12- निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत निर्वाचन प्रमाण पत्र लेते प्रखंड अध्यक्ष अंबा. तेलहारा पंचायत के पूर्व मुखिया सत्यनारायण शर्मा लगातार तीसरी बार निर्विरोध राजद के प्रखंड अध्यक्ष चुने गये. चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के गांव गांव से राजद कार्यकर्ता शामिल हुए. इसके लिए नंद कुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी के नीति सिद्धांत के अनुसार प्रखंड अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है. इसे देखते हुए पुन: अध्यक्ष पद पर चुनाव की प्रक्रिया कराई जानी है. उपस्थित अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें. सभी लोगों की सहमति के उपरांत पार्टी के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी युसूफ आजाद अंसारी व उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय यादव के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई. उन्होंने बताया कि संगठन के नियम एवं शर्त के अनुसार समय पर ने प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव होना जरूरी है. इस क्रम में चुनाव प्रक्रिया से उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. नंदकुमार सिंह यादव द्वारा प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सत्यनारायण शर्मा का नाम प्रस्तावित किया गया, जिस पर परता मुखिया श्याम बिहारी पासवान के साथ उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया. इस क्रम में वक्ताओं ने कहा गरीबों एवं वंचितों को उचित सम्मान दिलाना राजद का मुख्य उद्देश्य है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बाद युवा नेता तेजस्वी यादव अपने बेहतर कार्यशैली से बिहार वासियों के लिए प्रिय बन गये हैं. निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जो दायित्व मुझे सौपा गया है, उसे बखूबी पूरा करने का प्रयास करूंगा. मौके पर पूर्व प्रमुख मनोज कुमार यादव, डुमरी मुखिया रविंद्र यादव, सुही मुखिया मंजीत यादव, सुरेश पासवान, राजकुमार यादव, सूरजमल यादव, राकेश चौहान, जगनारायण यादव, पंचम पासवान, संजय यादव, रवि शंकर कुमार चंद्रवंशी, उपेंद्र कुमार पासवान, बलिराम साव, अजय शर्मा, मुन्ना शर्मा, शैलेश पासवान, भोला शर्मा, नंद कुमार शर्मा, बैजनाथ शर्मा, दिलीप पासवान, अभिषेक कुमार यादव, सीता भगत, रविंद्र राम, बलिराम साव, उपेंद्र कुमार पासवान, सोनल कुमार, पुटु यादव, टेमन शर्मा, दीपक कुमार यादव, तपेश्वर राम आदि थे. तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष का चुनाव होने पर पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान ने हर्ष जताया है. उन्होंने कहा कि सत्यनारायण शर्मा सुलझे हुए व्यक्ति हैं. कार्यकर्ताओं ने तीसरी बार उन्हें मौका देकर प्रखंड स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है