औरंगाबाद नगर. तस्वीर में दिख रही सड़क उस इलाके की है, जहां लगातार आबादी बस रही है. कई गांवों को सड़क जोड़ती भी है. हजारों बच्चे प्रतिदिन इसी सड़क से होकर स्कूल भी जाते है. सड़क की स्थिति देखने से पता चलता है कि यह सड़क नहीं बल्कि मौत का कुआं है. कुछ वर्ष पहले इसका निर्माण भी हुआ था, लेकिन अब उक्त सड़क जीर्णोद्धार की बाट जोह रही है. वैसे यह इलाका नगर पर्षद क्षेत्र में आता है. जसोइया मोड़ से रामविलास नगर भरथौली भाया सहित अन्य गांवों को यह सड़क जोड़ती है. इसी सड़क में हवेली रिजार्ट और लाॅर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल भी है. समाजसेवी स्वर्णजीत सिंह ने बताया कि सड़क की जर्जरता से लाभान्वित होने वाले लोग परेशान है. तीन साल पहले सड़क का निर्माण हुआ था. पांच साल के मेंटेनेंस में भी है. इसके बाद भी संबंधितों को इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क निर्माण और मेंटनेंस की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

