कुटुंबा में दिव्यांग संघ का पुनर्गठन
प्रतिनिधि, अंबा़
एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटीज जिला औरंगाबाद के बैनर तले कुटुंबा प्रखंड में दिव्यांग संघ का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से कविश ठाकुर अध्यक्ष, ज्ञान प्रकाश गुप्ता उपाध्यक्ष व प्रेमचंद पासवान संगठन के प्रखंड सचिव बनाये गये. इसके साथ ही विकेश कुमार पांडेय को संयुक्त सचिव, लवकुश कुमार को सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी, खुर्शीद आलम को मीडिया प्रभारी, सीताराम सिंह को खेलकूद प्रभारी, अरविंद कुमार को आरटीआइ प्रभारी, पप्पू कुमार गुप्ता को रोजगार प्रभारी व विनय कुमार यादव को डीपीओ प्रभारी बनाया गया. वहीं, आशा कुमारी को महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गयी है. संगठन का चुनाव जिलाध्यक्ष राम पुकार पासवान, जिला महासचिव गिरजाराम चंद्रवंशी, संयुक्त सचिव राजू कुमार, जिला मीडिया प्रभारी इंद्रजीत कुमार, सूरज कुमार, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सूरज कुमारी व डीपीओ प्रभारी विनय कुमार यादव की देखरेख में कराया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिव्यंगता कोई अभिशाप नहीं है. कई क्षेत्रों में दिव्यांग बेहतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार से दिव्यांगजनों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. जानकारी के अभाव में कई दिव्यांग योजना के लाभ से वंचित हैं, तो कई लोगों को स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण भी लाभ नहीं मिल रहा है. सभी दिव्यांगों को सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ मिले, इसके लिए संगठन हमेशा प्रयासरत है. नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि संगठन द्वारा मुझे जो दायित्व दिया गया है, उसे बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी दिव्यांग को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले. इसके लिए हमेशा प्रयास किया जायेगा. बैठक के क्रम में उपस्थित लोगों ने दिव्यांगों के कई तरह की सुविधाएं बढ़ाने की मांग करने पर भी चर्चा की. वहीं, कई जगहों पर उपेक्षित महसूस किये जाने पर रोष जताया. मौके पर औरंगाबाद के अनुमंडल उपाध्यक्ष आजम कुरैशी, सचिव शिवशंकर राम, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष बनवारी पासवान, दाउदनगर प्रखंड सचिव आलोक कुमार, प्रदेश संस्कृति प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, जिला खेल प्रभारी सुशील कुमार आदि रहे. संयुक्त सचिव विकेश कुमार पांडेय ने कहा कि 11 जून को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी औरंगाबाद के सभागार में समीक्षा बैठक रखी गयी है. उन्होंने उक्त बैठक में बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होने का आह्वान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है