23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल बने कोटवारा पैक्स अध्यक्ष, 110 वोट से निर्वाचित

औरंगाबाद न्यूज : बीडीओ ने निर्वाचित राहुल कुमार सिंह को सौंपा प्रमाणपत्र

बीडीओ ने निर्वाचित राहुल कुमार सिंह को सौंपा प्रमाणपत्र

प्रतिनिधि, रफीगंज.

रफीगंज की कोटवारा पैक्स निर्वाचन को लेकर बुधवार को मतदान के बाद रफीगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में मतगणना करायी गयी. इस दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह को 521 मत प्राप्त हुए एवं इनके प्रतिद्वंदी श्रीकांत कुमार उर्फ सोनू सिंह को 411 मत प्राप्त हुए. वहीं, 64 मत रद्द पाया गया. इस तरह से प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास ने 110 मतों से राहुल कुमार सिंह को विजेता घोषित किया. निर्वाचित राहुल कुमार सिंह को प्रमाणपत्र दिया गया. वहीं, देर रात तक कार्यकारिणी सदस्य के मतों की गिनती होती रही. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि एससी-एसटी महिला में चिंता देवी, पुरुष में मेतर चौधरी, पिछड़ा वर्ग पुरुष में नवलेश यादव, महिला लक्ष्मीनिया देवी, अत्यंत पिछड़ा पुरुष विक्की नोनिया, महिला सपना देवी, सामान्य वर्ग महिला मालती देवी वन, मालती देवी दो, पुरुष वर्ग में रंजन मिश्रा, राकेश कुमार विजयी घोषित हुए. इस दौरान सुरक्षा को लेकर रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआइ मिथिलेश कुमार सहित अन्य भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. जीत के बाद नवनिर्वाचित कोटवारा पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि यह जीत उन पुरुष एवं महिला किसान मतदाताओं की है, जिन्होंने तपती धूप में मतदान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel