दाउदनगर. सड़क दुर्घटना रोकथाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अरवल जिले के कलेर प्रखंड मुख्यालय में एनएच 139 औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ को फोरलेन बनाने के लिए आंदोलन के संबंध में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इसमें पुष्कर अग्रवाल, धीरज सिंह, आनंद विश्वकर्मा, नवलेखन कुमार, गुड्डू कुमार आदि शामिल थे. उनके द्वारा कहा गया कि एनएच 139 औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ का फोरलेन होना अत्यंत अनिवार्य है. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटनाओं में प्राय: प्रतिदिन लोगों की मौत हो रही है. इस सड़क का फोरलेन और चौड़ीकरण होना बहुत जरूरी है. इसके लिए आंदोलन किया जा रहा है. कहा गया कि 29 जून को एनएच 139 बंदी का आह्वान भी किया गया है. पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि कि यह आंदोलन पूरी तरह से गैर राजनीतिक है, जिसका एकमात्र उद्देश्य एनएच 139 का फोनलेन कराना है. यह पथ बिहार और झारखंड के कई जिलों से होकर गुजरता है. यह महत्वपूर्ण सड़क है, जिस पर करोड़ों लोगों का आवागमन होता है. यह सड़क व्यापार मार्ग के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह सड़क मौत का कुआं बनता जा रहा है. प्रायःप्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में लोग असमय मौत के मुंह में जा रहे हैं. लोग दिव्यांग हो रहे हैं. घायल हो रहे हैं. इसलिए सड़क दुर्घटना रोकथाम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इस सड़क को फोरलेन बनाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है, ताकि सरकार तक आम जनता की आवाज पहुंच सके और यह सड़क फोरलेन बन सके. बताया गया कि आंदोलन की सफलता के लिए दाउदनगर में भी एक बैठक किया जाना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस चरणबद्ध आंदोलन से जुड़ सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है