13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को दें कृषि योजनाओं की जानकारी : डीइओ

वक्ताओं ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, जिसके कारण बेहतर सफलता प्राप्त हुई है

दाउदनगर. प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में स्थानांतरित जिला कृषि पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने दोनों पदाधिकारी के कार्यकाल की सराहना की. वक्ताओं ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, जिसके कारण बेहतर सफलता प्राप्त हुई है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के सानिध्य में बेहतर कार्य करने का अवसर मिला है. बीडीओ मो जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, आत्मा अध्यक्ष योगेंद्र यादव समेत अन्य वक्ताओं ने दोनों पदाधिकारियों के कार्यकाल की सराहना की. इस अवसर पर बेहतर कार्य करने के लिए कृषि विभाग के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. स्थानांतरित जिला कृषि पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कोई भी कार्य करना चाहिए. जब स्थानांतरित होकर औरंगाबाद जिले में आये थे, तो उस समय किसान सरकारी बीज लेने के लिए तैयार नहीं होते थे. बीज अनुदान का पैसा किसानों का बकाया था. किसानों का चार-पांच करोड़ का राशि बकाया था. उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से आग्रह किया और सकारात्मक पहल किया. किसानों के बैंक खाते में पैसा पहुंचा. एकाध प्रतिशत ही किसान ही ऐसे बचे होंगे, जिनके एकाउंट नंबर की गड़बड़ी के कारण पैसा नहीं जा पाया होगा. आपको काम करने की इच्छा शक्ति विकसित करनी होती है, तभी काम होता है. अगर फील्ड में जाएं, तो किसानों की समस्याओं को समझें और उनका निराकरण करें. उनकी भाषा में बात करें. स्थानांतरित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि दाउदनगर क्षेत्र में कृषि की असीम संभावनाएं हैं. यहां के किसान नवाचार को आत्मसात करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. मौके पर नवपदस्थापित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रजनीकांत भारती, कृषि विभाग के एकाउंटेंट श्रीकांत कुमार सिंह, बिस्कोमान मैनेजर अनुज कुमार, बीटीएम अमरनाथ कुमार, एटीएम विवेक राज, महिमा कुमारी, किसान संजय यादव, किसान सलाहकार आलोक टंडन, शशिभूषण सहित सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार उपस्थित थे.संचालन कृषि समन्वयक राकेश रंजन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel