बूथ संख्या 150 भवानीपुर मध्य विद्यालय की इवीएम खराब
प्रतिनिधि, देव.
देव प्रखंड की भवानीपुर पंचायत के सरपंच पद पर शुक्रवार को उपचुनाव की मतगणना में बूथ संख्या 150 भवानीपुर मध्य विद्यालय की इवीएम खराब होने के कारण नहीं खुल सकी. इसके बाद वोटों की गिनती रुक गयी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मीरा कुमारी द्वारा इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग पटना को दी गयी. देर शाम तक मतगणना जारी रहने से मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी रही. मतगणना के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त थी. देव प्रखंड की भवानीपुर पंचायत के सरपंच पद के लिए उपचुनाव कराया गया था. सरपंच के रिक्त एक पद के लिए उपचुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए कुल तीन प्रत्याशी पूनम देवी, उषा देवी एवं तब्बसुम प्रवीण चुनाव मैदान में थे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मीरा कुमारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बूथ संख्या 150 को अमान्य मानकर अन्य सभी बूथों की गिनती के आधार पर परिणाम की घोषणा की गयी. इस प्रकार प्रत्याशी उषा देवी को 896 मत, तबसुम प्रवीण को 929 मत एवं पूनम देवी को 1201 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार पूनम देवी 272 मतों से विजयी घोषित हुई. पूनम देवी को प्रमाणपत्र दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

