21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति व्यवस्था कायम रखने में आम लोग व जनप्रतिनिधी की भागीदारी अहम : थानाध्यक्ष

AURANGABAD NEWS.किसी भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था व विकास को बेहतर रूप देने के लिए पुलिस व आम नागरिक के बीच बेहतर तालमेल होना जरूरी है. ये बातें नव पदस्थापित थानाध्यक्ष इमरान आलम ने कही.

कुटुंबा थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक

प्रतिनिधि, कुटुंबा.

किसी भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था व विकास को बेहतर रूप देने के लिए पुलिस व आम नागरिक के बीच बेहतर तालमेल होना जरूरी है. ये बातें नव पदस्थापित थानाध्यक्ष इमरान आलम ने कही. वे रविवार को कुटुंबा थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों व आमजनों के साथ विशेष बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने को पुलिस को सकारात्मक सहयोग कर आपसी सौहार्द बनाये रखने का प्रयास करें. थानाध्यक्ष पदस्थापना के बाद पहली बार प्रतिनिधियों से रूबरू हो रहे थे. उन्होंने मौजूद लोगों से क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं की विस्तृत जानकारी ली और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. कहा कि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था व सद्भाव बनाये रखने के लिए चाहे जो भी कदम उठाना पड़े, वे उठायेंगे. चौक -चौराहे पर लफंगे और सड़क पर लहरिया कट बाइक चलाने वाले नहीं दिखेंगे. इसके लिए पुलिस पूरी तरह से सख्त रहेगी. बैठक में पुलिस गश्त बढ़ाने, रात्रिकालीन सुरक्षा मजबूत करने और चोरी जैसी घटनाओं पर नियंत्रण पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि पुलिस गश्त को और अधिक सक्रिय बनाया जायेगा. साथ ही रात्रि में चौकीदारों की ड्यूटी संवेदनशील स्थानों पर सुनिश्चित की जायेगी. चोरी की घटनाओं को लेकर उन्होंने स्थानीय लोगों को सतर्क किया और अपील की कि किसी भी संदिग्ध या संवेदनशील व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध करायें, ताकि उनका वेरिफिकेशन किया जा सके. कहा कि किसी भी घटना की सूचना जितनी जल्दी पुलिस तक पहुंचेगी, उतनी ही तेजी से कार्रवाई संभव होगी. इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-मोटे विवादों को आपसी समझ से निबटाने और जरूरत पड़ने पर पुलिस को अवगत कराने की सुझाव दी. उन्होंने कहा कि कभी-कभी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से भी भी छोटी-छोटी बातें तूल पकड़ लेती है. ऐसा नहीं होना चाहिए. बैठक में पुलिस पदाधिकारी उमेश कुमार, प्रशांत कुमार त्रिवेदी,जेके पासवान, सपना कुमारी, एएसआई पंकज कुमार सिंह, उमेश कुमार, शमीम आलम, मीकू कुमार समेत मुखिया सरूण पासवान, पूर्व पंसस चुनमुन सिंह, उप मुखिया सुनील कुमार साव, सरपंच सत्यरंजन सिंह, शशिभूषण ओझा, आजम इमाम,अरविंद सिंह, सोनु मालाकार, अभिमन्यु मेहता, शमशेर आलम, अकबर अली, मो सत्तार अंसारी, अंकित कुमार चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel