हसपुरा. थाना क्षेत्र के चनहट गांव में पुलिस पर हमला के मामले में हसपुरा पुलिस ने सात अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. इसकी जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पहले हाजिर होने के लिए डुगडुगी पिटवाया गया. नहीं हाजिर होने अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया. इस मामले के अभियुक्त सूरज पासवान, विकास पासवान, विशाल पासवान, लक्ष्मण पासवान, जीतन पासवान, दीपक पासवान, रंधीर पासवान के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया. बताया जाता है कि चनहट गांव में एक विवाद को लेकर पुलिस गयी थी. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया था. जिसे लेकर घायल पुलिस के बयान पर कांड संख्या 73/25 दर्ज हुआ था. कोर्ट द्वारा इश्तेहार का नोटिस जारी किया गया. पुलिस ने कोर्ट के निर्देश को पालन करते हुए इश्तेहार चिपकाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है