10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने 10 किमी पीछा कर दो चोरों को दबोचा

रफीगंज के खरोखर गांव से भैंस की चोरी कर पिकअप से भाग रहे थे चोर

रफीगंज के खरोखर गांव से भैंस की चोरी कर पिकअप से भाग रहे थे चोर

प्रतिनिधि, रफीगंज.

रफीगंज के खरोखर गांव के स्व ललन सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार की भैंस चोरी हो गयी. हालांकि, भैंस को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रिंस कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि गुरुवार की मध्य रात्रि उसके दादा घर से बाहर निकले, तभी कुछ लोगों को भैंस चोरी करते देखा. इस घटना की जानकारी दादा ने घर के अन्य परिजनों को दी. इसी बीच चोर भैंस को पिकअप पर लादकर निकल गये. परिवार के लोगों ने पीछा किया. पुलिस को भी सूचना दी. गश्ती पुलिस में शामिल एसआइ गोविंद मिश्रा ने लगभग 10 किलोमीटर पीछा कर शिवगंज के समीप से पिकअप वाहन को रोका और भैंस के अलावे एक भैंस के बच्चे को बरामद किया. रफीगंज थाना क्षेत्र के भालू खैरा गांव के महेश यादव के घर से भैंस के बच्चे की चोरी की गयी थी. पुलिस ने इस मामले में अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के पहलेजा जय बिगहा गांव के रहने वाले कृष्ण नट एवं हरेंद्र नट को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो लोगों को जेल भेजा है और एक पिकअप वाहन को जब्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel