मंत्री जीवेश कुमार ने किए कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
औरंगाबाद शहर. नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार का आगमन सोमवार को जिला मुख्यालय में हुआ. इस अवसर पर सम्राट अशोक भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिले के दो नगर पर्षदों और सभी नगर पंचायतों के लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया. नगर पर्षद अध्यक्ष उदय गुप्ता ने बुके व मोमेंटों देकर मंत्री का स्वागत किया. मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि दाऊदनगर में 42.25 करोड़ की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का शिलान्यास किया जायेगा. इसके अलावे 72.45 करोड़ रुपये की लागत से वाटर सप्लाई परियोजना शुरू होगी. राज्य के शहरों को सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाने की दिशा में सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि पहली बार 497 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज का निर्माण किया जाएगा, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. औरंगाबाद जिले को प्रधानमंत्री द्वारा कुल 600 करोड़ रुपये की सौगात मिलने वाली है, जो इस जिले के लिए सौभाग्य की बात है.मंत्री ने कहा कि 27.10 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया, जिसमें 12 परियोजनाओं का उद्घाटन और 25 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इनमें अमृत योजना, मुख्यमंत्री नाला निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि प्रमुख हैं. कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस के चेयरमैन व भाजपा के जिला महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर दाउदनगर नप चेयरमैन अंजलि कुमारी,नवीनगर चेयरमैन प्रियंका सिंह,देव चेयरमैन पिंटू कुमार साहिल, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, रफीगंज चेयरमैन, भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व एमएलएसी राजन सिंह आदि उपस्थित थे.डबल इंजन सरकार तेजी से कर रही विकास
मंत्री ने कहा कि औरंगाबाद के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है. डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. सड़क, बिजली, शिक्षा, पॉलिटेक्निक और आइटीआइ संस्थानों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. नगरों को सुव्यवस्थित करने के लिए ठोस और सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.उन्होंने आश्वस्त किया कि एनएच- 19 किनारे बड़े नाले के निर्माण के लिए स्थायी प्रारूप और प्राक्कलन तैयार कर भेजे, ताकि शीघ्र ही इस पर काम शुरू किया जा सके.विपक्ष पर साधा निशाना
मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस को देश को कर्तव्यों के बारे में बताना चाहिए था, लेकिन उन्होंने हमेशा अधिकारों की बात की. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने कंगाली के दौर से बाहर निकलकर विकास की राह पकड़ी है. मंत्री ने आम जनता से अपील की कि वे प्लास्टिक का उपयोग न करें और स्वच्छता बनाए रखने में योगदान दें. उन्होंने कहा कि नारियल पानी पीने के बाद उसका वेस्ट सड़क पर फेंकने के बजाय उचित स्थान पर डालना चाहिए.हर घर तक होगी जलापूर्ति
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सिवरेज से हर घर तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी और इसके लिए आम जनता को कोई अतिरिक्त धनराशि नहीं देनी होगी.मंत्री मिश्रा ने अंत में कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति की चिंता कर रही है और हर समस्या का समाधान किया जायेगा. जनता को भरोसा रखना चाहिए कि सभी कार्य समय पर पूरे होंगे और औरंगाबाद जिला विकास की नई ऊंचाइयों को छुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

