हसपुरा.
हसपुरा ब्लॉक के सभाकक्ष में शुक्रवार को महादलित टोले में लगने वाले विशेष विकास शिविर के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार महादलित विकास मिशन, बिहार के सचिव के आदेशानुसार 14 अप्रैल से सभी महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन करना है. इसकी तैयारी के लिए एसडीओ मनोज कुमार, बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, अस्पताल प्रबंधक, बैंक प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, महिला पर्यवेक्षिका, विकास मित्र, आवास सहायक, पंचायत रोजगर सेवक, टोला सेवक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, सामुदायिक उत्प्रेरक जीविका सहित अन्य कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया.इन योजनाओं के बारे में मिलेगी जानकारी:
इसमें बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि विशेष शिविर के माध्यम से अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को ऑन स्पॉट लाभ दिलाना है. शिविर के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उज्जवला योजना, विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, इ-श्रम कार्ड में निबंधन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, वास-भूमि, बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा, बुनियाद केंद्र से संबंधित योजनाएं, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जन-धन, जीवन ज्योति योजना ,सुरक्षा बीमा, बिजली कनेक्शन,सतत् जीविकोपार्जन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय व व्यक्तिगत शौचालय जैसी योजनाओं से महादलितों के हर परिवार को आच्छादित करना है. शिविर में सभी कल्याणकारी योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए संबंधित विभागों के कर्मचारियों को पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. प्रशिक्षण शिविर में सभी विभागों से संबंधित व्यक्तियों को उनके क्या दायित्व है, उसे कैसे पूरा कर रिपोर्ट तैयार करना है. इसकी पूरी जानकारी दी गयी.
लाभुक बतायेंगे अपनी
कहानी
प्रशिक्षण शिविर में सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए उत्तरदायी विभागों के कर्मियों से प्रगति रिपोर्ट लेकर उन्हें लक्ष्य हासिल करने टिप्स दिये गये. उन्हें लाभुकों में ऐसे व्यक्ति का चयन करने का निर्देश दिया गया, जो विशेष विकास शिविर में अपनी सफलता की कहानी जनसभा को बता सकें. इसके लिए टोलावार कैंपवार लाभुक को चिह्नित कर सहमति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. जिन योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन अथवा आरटीपीएस की व्यवस्था है. उनके लिए आवश्यकतानुसार पंचायत सरकार भवन अथवा प्रखंड में प्रतिनियुक्त डाटा इंट्री ऑपरेटर या कार्यपालक सहायक अपने लैपटॉप के साथ कैंप में उपस्थित रहकर सेवाओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में सीओ कौशल्या कुमारी, बीपीआरओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी बीइओ अशोक कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक रवि प्रकाश,पीएचइडी जेइ उपेंद्र कुमार, बैंककर्मी, अंचल व प्रखंडकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

