रफीगंज.
रफीगंज-गोह रोड के आंती मोड़ के समीप एक चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर खजूर के पेड़ से जा टकराया. इस घटना में चार पहिया वाहन पर सवार चार लोग घायल हो गये. घटना रविवार की सुबह की है. घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया गया. घायलों में बंदेया थाना क्षेत्र के दधपी गांव निवासी 78 वर्षीय अलख देव सिंह, अलख देव सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राकेश सिंह, गया जिले के गुरुआ निवासी 47 वर्षीय किशोर सिंह व मंझियावां निवासी 18 वर्षीय दिव्यांशु सिंह उर्फ राजा सिंह शामिल हैं. घायलों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह व डॉ एके केसरी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि देव से शादी समारोह संपन्न होने के बाद दधपी गांव लौट रहे थे, तभी आंती मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खजूर के पेड़ में जा टकरायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

